October 22, 2024

UKND

Hindi News

प्रदेश में जल्द ही बेटो के जन्म पर भी महालक्ष्मी किट दी जायेगी

प्रदेश में जल्द ही बेटो के जन्म पर भी महालक्ष्मी किट दी जायेगी। देहरादून में राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में महिला बाल विकास मंत्री Rekha Arya ने कहा कि बेटियों के जन्म पर दी जाने वाली महालक्ष्मी किट अब बेटो के जन्म पर भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को सहयोग देने और बेटी के जन्म को सकारात्मक बनाने के लिए महालक्ष्मी किट शुरू की गई है। कुपोषण मुक्त उत्तराखण्ड बनाने पर जोर देते हुये महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह का मुख्य उद्देश्य कुपोषित बच्चों की पहचान करना और उन्हें उचित आहार के बारे में जागरूक करना है, ताकि सभी बच्चे कुपोषण के दायरे से बाहर आ सके। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती आर्या ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई और कुपोषित महिलाओं को पोषण किट का वितरण भी किया।