October 9, 2024

UKND

Hindi News

प्रदेश में डेंगू के मामलों में बढोतरी हुई

प्रदेश में डेंगू के मामलों में बढोतरी हो रही हैै। पिछले चौबीस घण्टों में डेंगू के चौबीस मामले सामने आये हैं। इनमें सबसे अधिक 15 मामले देहरादून में, जबकि नैनीताल आठ और ऊधमसिहं नगर में डेंगू का एक मामला दर्ज किया गया है। पौड़ी जिले में डेंगू रोग के नियंत्रण और रोकथाम के लिए जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान ने स्वास्थ्य विभाग और नगर निकायों के अधिकारियों को लगातार फॉगिंग करने के निर्देश दिये हैं। वर्तमान में जिले में डेंगू के कुल 99 मामले हैं। उधर, रुद्रप्रयाग जिले में स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू रोकथाम एवं जागरूकता और डेंगू लार्वा निरोधात्मक कार्यवाही के तहत टैंक, हौदियों और पुराने टायरों में जल भराव की स्थिति की जांच की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचसीएस मर्ताेलिया ने बताया कि डेंगू रोकथाम व नियंत्रण को लेकर जारी अभियान के अंतर्गत खांखरा से लेकर भीरी तक लार्वा निरोधात्मक कार्यवाही की गई। इस दौरान आशाओं, ए.एन.एम और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने डेंगू रोकथाम एवं बचाव अभियान के तहत अपने क्षेत्रों में लार्वा निरोधात्मक और डेंगू जागरूकता से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन किया।