बागेश्वर जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए गए। शिविर में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं, जिले की ग्राम पंचायत अमसरकोट में ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में किसानों को ड्रोन के माध्यम से खेतों में नैनो खाद का छिड़काव कर उसके लाभ के बारे में भी जानकारी दी गई। ग्रामीणों ने कहा कि इस कार्यक्रम से उन्हें कई तरह की जानकारी मिली हैं, जिसका लाभ उन्हें दैनिक जीवन में मिलेगा। वहीं, देहरादून के जनजातीय चकराता विकासखण्ड के रड़ू, हाजा और कितरोली गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ के पहुंचने पर स्वागत किया गया। संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने विकसित भारत बनाने की शपथ लिया और राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का विकसित भारत को लेकर संबोधन भी सुना। कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी विभागों ने लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी।
More Stories
STF ने पकड़ी नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप,अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय भ्रमण के दौरान मंगलवार को उत्तराखण्ड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के सारकोट गांव पहुंचे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय में कौशल विकास एवं रोजगार कॉन्क्लेव में प्रतिभाग किया