देहरादून, आठ अगस्त (भाषा) पांच सितंबर को होने वाले बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
चुनाव आयोग ने मंगलवार को कहा कि वोटों की गिनती 8 सितंबर को होगी।
EC के मुताबिक, नामांकन की प्रक्रिया 10 अगस्त को गजट नोटिफिकेशन के साथ शुरू होगी और 17 अगस्त तक चलेगी.
नामांकनों की जांच 18 अगस्त को होगी जबकि 21 अगस्त नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख होगी.
उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र की बागेश्वर सीट इस साल अप्रैल में 65 वर्ष की आयु में मौजूदा भाजपा विधायक चंदन राम दास के आकस्मिक निधन के बाद खाली हो गई थी। उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई.
दास पुष्कर सिंह धामी के मंत्रिमंडल में परिवहन और समाज कल्याण मंत्री थे। मंत्री के रूप में यह उनका पहला कार्यकाल था।
दास ने 2007 से लगातार चार बार बागेश्वर से जीत हासिल की थी। पीटीआई एएलएम आरएचएल
More Stories
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जरूरतमंद 13 बच्चों को स्पॉनसरशिप से जोड़ने की दी स्वीकृति
राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के बीच होटल इंडस्ट्री भी झूम उठी
महंगे शौकों को पूरा करने की चाह ले पहुँची सलाखों के पीछे