September 10, 2024

UKND

Hindi News

सीएम धामी ने तौनीधार-पालिंग मोटर मार्ग के सुधार के लिए 4.70 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी

सीएम धामी ने तौनीधार-पालिंग मोटर मार्ग के सुधार के लिए 4.70 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी ।मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने कहा कि उत्तराखंड के सीएम ने चौबट्टाखाल विधानसभा में चलकुड़िया मसमोली-सकनोली-नौखेली मोटर मार्ग के 3 से 5 किमी और 6 से 8 किमी के डामरीकरण के काम के लिए 3.64 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।
साथ ही केन्द्रीय विद्यालय के बगल में खटीमा विधानसभा में तहसील रोड से सिविल अस्पताल खटीमा को सेल्स टैक्स ऑफिस रोड से जोड़ने के लिए इंटरलॉकिंग टाईल्स द्वारा लिंक रोड के निर्माण के लिए 38.52 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है. ,”
इसके अलावा, सीएम धामी ने विभिन्न सरकारी कार्यालयों में वर्षा जल संचयन प्रणाली की स्थापना के लिए रेस कोर्स में हरि आवास कॉलोनी और करगी चौक में एसटीपी के लिए कुल 32.24 लाख रुपये की मंजूरी दी है।