March 16, 2025

UKND

Hindi News

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने जयंती के अवसर पर आज गांधी पार्क, देहरादून में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रपिता MahatmaGandhi जी की जयंती के अवसर पर आज गांधी पार्क, देहरादून में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी जी ने सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए सबको प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि भारत को आजादी दिलाने में महात्मा गांधी जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हमें अपने आचरण में अहिंसा का भाव जागृत करने के साथ ही मानवता के प्रति करूणा का भाव पैदा करना होगा। यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री LalBahadurShastri का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने “जय जवान, जय किसान” का नारा दिया। जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जय विज्ञान और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जय अनुसंधान जोड़कर नए भारत का नारा दिया।