वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रधानमंत्री Narendra Modi ने आज उत्तराखंड के रूद्रपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए देश को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की प्रतिबद्धता को दोहराया। श्री मोदी ने कहा कि जब देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी तो नौकरियों के अवसर बढ़ेंगे और लोगों की आर्थिकी भी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि ये दशक उत्तराखण्ड का है और भाजपा को दिया हर वोट उत्तराखण्ड को मजबूत बनाने में सहायक होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 सालों में जितना विकास उत्तराखण्ड ने देखा है, उतना विकास पूर्ववर्ती सरकारें स्वतंत्रता के बाद अपने पूरे कार्यकाल में भी नही कर सकी। श्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने उत्तराखण्ड में गरीबों को 85 हजार घर दिये। साथ ही 12 लाख घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाया। उन्होंने कहा कि केंद्र की सभी योजनाओं का लाभ उत्तराखण्ड को भी मिला है। चुनावी जनसभा को विजय सभा करार देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा ने पिछले दस सालों में सही नीयत के साथ काम किए। उन्होंने कहा कि जब नीयत सही होती है तो उसका नतीजा भी सही होता है।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सागरताल नालापानी, देहरादून में बलभद्र खलंगा विकास समिति द्वारा आयोजित ’50वाँ खलंगा मेला’ में प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता एवं प्रसिद्ध फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा ने भेंट की
उत्तरकाशी में महापंचायत को मिली अनुमति, जिले के इन इलाकों में आज से धारा 163 लागू