July 27, 2024

UKND

Hindi News

पीएम मोदी ने देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान, एफ.आर.आई में दो दिवसीय उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक सम्मेलन का शुभारंभ किया

प्रधानमंत्री Narendra Modi ने आज देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान, एफ.आर.आई में दो दिवसीय उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य उत्तराखण्ड को निवेश के नए केंद्र के रुप में स्थापित करना है। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में श्री मोदी ने कहा कि उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक सम्मेलन, प्रदेश में निवेश करने के लिए एक स्वर्णिम अवसर है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में सड़क, रेल, और हवाई क्षेत्र का तेजी से विकास हुआ है, जिससे उद्योग समूहों को राज्य में निवेश करने में आसानी होगी। श्री मोदी ने पर्यटन क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में निवेश के लिए पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने देशवासियों से बाहरी देशों में विवाह कार्यक्रम का आयोजन न कर देश में विवाह करने का आह्वान करते हुए उत्तराखण्ड को डेस्टिनेशन वैडिंग के रूप में स्थापित करने को कहा। श्री मोदी ने जोर देते हुए कहा कि वर्तमान समय, देश में स्थानीय आपूर्ति श्रृंखला और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को मजबूत करने का समय है। उन्होंने कहा कि देश में निर्यात को बढ़ाने और आयात को घटाने पर ध्यान केंद्रित करना होगा। श्री मोदी ने निवेशकों से देश के विकास के लिये क्षमता निर्माण पर सहयोग देने को कहा। उन्होंने निवेशकों से उत्तराखण्ड में निवेश कर राज्य के विकास में सहयोगी बनने की अपील की। श्री मोदी ने आशा जताई की उद्योग समूह राज्य की निवेशक हितैषी नीतियों का फायदा उठाकर उत्तराखण्ड में ज्यादा से ज्यादा निवेश करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने राज्य की महिला स्वयं सहायता समूहों के हाउज़ ऑफ हिमालयाज़ ब्रॉड को भी लॉच किया। उन्होंने कहा कि इस ब्रांड से 2 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने का काम तेजी से पूरा होगा। इससे पहले, प्रधानमंत्री ने रोड शो किया, जिसमें स्थानीय महिलाओं द्वारा उनका पारम्परिक वेशभूषा में स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन के संबंध में आयोजित एक प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। गौरतलब है कि इस सम्मेलन में देश-विदेश से हजारों की संख्या में निवेशक और उद्योग समूह हिस्सा ले रहे हैं।