October 18, 2024

UKND

Hindi News

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वर्चुअल माध्यम से देशभर में केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वर्चुअल माध्यम से देशभर में केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने हरिद्वार ज़िले के किसान भूदेव सिंह से भी बातचीत की। लाभार्थी भूदेव सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से उन्हें कैसे लाभ मिला और उनके जीवन में क्या बदलाव आया। इस बीच देशभर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के हजारों लाभार्थी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय प्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम में भागीदारी की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऊधमसिंह नगर ज़िले के खटीमा से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से जुड़े। गौरतलब है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं का लाभ समयबद्ध सीमा में सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुँचना सुनिश्चित करना है।