मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज सचिवालय में सचिव सूचना प्रौद्योगिकी शैलेश बगोली एवं निदेशक आई.टी.डी.ए. श्रीमती नीतिका खण्डेलवाल ने भेंट की। इस अवसर पर राज्य की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेन्सी को इंदौर में आयोजित 26वीं ई-गवर्नेंस कॉन्फ्रेंस में अपणि सरकार पोर्टल को नेशनल ई-गवर्नेंस अवॉर्ड-2023 के साथ प्रदान किये गये रजत पदक एवं ट्रॉफी मुख्यमंत्री को भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम नागरिकों को जन केन्द्रित सेवाओं को प्राप्त करने हेतु दूर-दराज के पर्वतीय क्षेत्रों से कस्बों/जनपद में आना पड़ता था। इसका ध्यान रखते हुए, सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) को एक एकीकृत पोर्टल “अपणि सरकार“ को विकसित करने का लक्ष्य दिया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पोर्टल से नागरिकों और अधिकारियों को मूल्यवान सुझाव प्रदान करने के साथ प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सुगम बनाने में मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के अपणि सरकार ई-पोर्टल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलना हम सबके लिये सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल आपणो स्कूल, अपणु प्रमाण व डोर स्टेप डिलीवरी जैसे नवाचार सेवाओं को बढ़ावा देने के साथ अपणि सरकार पोर्टल सभी को सुरक्षित, कुशल एवं पारदर्शी नागरिक केंद्रित सेवाओ को फेसलेस, कैशलेस एवं पेपरलेस प्रक्रिया के माध्यम से प्रदान करने की सुविधा प्रदान कर रहा है।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 1822- 24 की क्रांति के दौरान शहीद हुए राजा विजय सिंह समेत 152 शहीदों के 200वें बलिदान दिवस के अवसर पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की
महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उनके चित्रों पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद स्थल रामपुर तिराहा में उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी शहीदों की पुण्य स्मृति में प्रतिभाग करते हुए शहीद स्मारक में पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी