देहरादून में आज से सात दिवसीय राज्यस्तरीय पी.एम.ई.जी.पी प्रदर्शनी शुरू हो गयी है। प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए खादी ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय उत्पादों का बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर उन्होंने कारीगरों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे ‘आत्मनिर्भर और विकसित भारत अभियान’ से जोड़ने के लिए 700 मशीनरी और टूल किट का वितरण किया। राज्य स्तरीय खादी प्रदर्शनी में बिहार, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल व जम्मू-कश्मीर के करीब 72 स्टॉल लगे हैं। प्रदर्शनी 19 फरवरी तक चलेगी। प्रदर्शनी में पहुंचे एक लाभार्थी करण ने बताया कि उन्हें मधुमक्खी पालन के लिए बॉक्स मिला है। वहीं, एक अन्य लाभार्थी संगीता ने बताया कि उन्हें अचार बनाने की मशीन मिली है। इसके लिए उन्होंने सरकार का आभार जताया है।
More Stories
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जरूरतमंद 13 बच्चों को स्पॉनसरशिप से जोड़ने की दी स्वीकृति
राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के बीच होटल इंडस्ट्री भी झूम उठी
महंगे शौकों को पूरा करने की चाह ले पहुँची सलाखों के पीछे