January 20, 2025

UKND

Hindi News

देहरादून में आज से सात दिवसीय राज्यस्तरीय पी.एम.ई.जी.पी प्रदर्शनी शुरू हुई

देहरादून में आज से सात दिवसीय राज्यस्तरीय पी.एम.ई.जी.पी प्रदर्शनी शुरू हो गयी है। प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए खादी ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय उत्पादों का बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर उन्होंने कारीगरों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे ‘आत्मनिर्भर और विकसित भारत अभियान’ से जोड़ने के लिए 700 मशीनरी और टूल किट का वितरण किया। राज्य स्तरीय खादी प्रदर्शनी में बिहार, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल व जम्मू-कश्मीर के करीब 72 स्टॉल लगे हैं। प्रदर्शनी 19 फरवरी तक चलेगी। प्रदर्शनी में पहुंचे एक लाभार्थी करण ने बताया कि उन्हें मधुमक्खी पालन के लिए बॉक्स मिला है। वहीं, एक अन्य लाभार्थी संगीता ने बताया कि उन्हें अचार बनाने की मशीन मिली है। इसके लिए उन्होंने सरकार का आभार जताया है।