राज्य विधानसभा का सत्र कल से शुरू हो रहा है। सत्र की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सत्र से पहले आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने विधानसभा भवन में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक ली। इस बैठक में चर्चा के दौरान श्रीमती खंडूड़ी ने सभी पार्टी नेताओं से सत्र को व्यवस्थित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संचालित करने में सहयोग की अपील की।
गौरतलब है कि कल से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में समान नागरिक संहिता-यू.सी.सी, सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों के लिए आरक्षण समेत कई अन्य महत्वपूर्ण विधेयक सदन के पटल पर रखे जा सकते हैं। चार दिवसीय सत्र आठ फरवरी तक चलने की संभावना है। राज्य विधानसभा सत्र के मद्देनजर विधानसभा परिसर के आसपास 300 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है।

More Stories
एआई युग में पब्लिक रिलेशंस की भूमिका और महत्वपूर्ण: राज्यपाल
डीएम संग अर्ली मॉर्निंग वॉक ने बढ़ाया बौद्धिक दिव्यांगजनों का हौसला
2027 हरिद्वार कुंभ मेले में देवडोलियों के दिव्य स्नान व भव्य शोभायात्रा की होंगी विशेष व्यवस्थाएँ: मुख्यमंत्री धामी