प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों को अब व्यावसायिक शिक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी जैसे क्षेत्र शामिल हैं। इसको लेकर राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami की उपस्थिति में स्विट्जरलैंड के एजुकेशन ग्रुप से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। इसके तहत स्विस एजुकेशन ग्रुप राज्य में विद्यार्थियों के लिए व्यावसायिक शिक्षा के पाठ्यक्रम को बेहतर बनाने के साथ ही एक माह का प्रशिक्षण देगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा का प्रशिक्षण मिलने से वे स्वरोजगार से जुडेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में इन दोनों क्षेत्रों में रोजगार की काफी संभावनाएं हैं। श्री धामी ने कहा कि प्रदेश में धार्मिक, आध्यात्मिक और साहसिक पर्यटन के साथ ही पर्यावरण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्य किये जा रहे हैं।
More Stories
चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाएं चौकस, यात्रियों के लिए तैनात की गई मोबाइल मेडिकल यूनिट्स
मानव–वन्यजीव संघर्ष में उत्तराखंड सरकार ने दिया ₹19.5 करोड़ का मुआवजा: सीएम धामी
चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सुरक्षा सर्वोपरि: सीएम धामी ने हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को किया मजबूत