अल्मोड़ा के गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान ने वन्यजीव संरक्षण के लिए साझेदारी विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। वन्य जीव सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्रों, शिक्षकों और शोधार्थियों ने प्रतिभाग किया। संस्थान के डॉक्टर रविन्द्र जोशी ने छात्र-छात्राओं को वन्य जीवों में पायी जाने वाली विविधता और इनके पर्यावरणीय महत्व और उनके संरक्षण के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर आई.डी. भट्ट ने छात्रों को वर्तमान समय में हो रहे जलवायु परिवर्तन के अनुरूप पर्वतीय क्षेत्रों में रोजगार की संभावनाओं को तलाशने में पर्यावरण मंत्रालय द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस दौरान छात्रों को मिशन लाइफ की शपथ दिलाई गई और स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता रैली का आयोजन भी किया गया।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से की शिष्टाचार भेंट, उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत और विकास योजनाओं की दी जानकारी
सीएम धामी ने पीएम नरेंद्र मोदी से की शिष्टाचार भेंट, विकास से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर किया मार्गदर्शन प्राप्त
एक और बैंक आया जिला प्रशासन के रडार पर; डीएम ने काटी 6.50 लाख की आरसी, कभी भी हो सकता है बैंक सील, नीलामी की कार्रवाई संभव