September 18, 2024

UKND

Hindi News

अयोध्या में करीब 500 सालों का लंबा इंतजार खत्म,भगवान रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजे

मंत्रोच्चार और शंखनाद के बीच पीएम मोदी ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कर दी. आज अयोध्या में करीब 500 सालों का लंबा इंतजार खत्म हो गया. भगवान रामलला अपने भव्य मंदिर में विराज चुके हैं. अभिजीत मुहूर्त में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई है. 84 सेकंड के मुहूर्त में पीएम मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की. प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने के बाद रामलला की पहली तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में रामलला मुसकुराते दिख रहे हैं. गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हुई. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत मौजूद रहे