उत्तरकाशी जिले की सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए चलाया जा रहा बचाव अभियान अंतिम चरण में हैं। आज देर शाम तक सभी मजदूरों के बाहर निकलने की उम्मीद है। घटना स्थल पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा मोचन बल सहित केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं। बचाव दल ने सिलक्यारा छोर से सुरंग के अंदर खुदाई की और ऑगर मशीन की सहायता से सुरंग के भीतर 800 मिलीमीटर के पाइप को धकेला जा रहा है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन ने प्रेस वार्ता में बताया कि सुरंग के भीतर 58 मीटर तक ड्रिलिंग हो गई है और अभी 2 मीटर और ड्रिलिंग बाकी है। लेफ्टिनेंट हसनैन ने कहा, बचाव अभियान में एन.डी.आर.एफ की महत्वूपर्ण भूमिका होगी और एस.डी.आर.एफ उनका सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि 41 लोगों को निकालने में करीब तीन से चार घण्टे का समय लगेगा।
More Stories
STF ने पकड़ी नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप,अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय भ्रमण के दौरान मंगलवार को उत्तराखण्ड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के सारकोट गांव पहुंचे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय में कौशल विकास एवं रोजगार कॉन्क्लेव में प्रतिभाग किया