राज्य सरकार ने सभी नगर निकाय अधिशासी अधिकारियों को अपने क्षेत्रों के विकास कार्यों के लिए समय पर डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने नगर निकाय के अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य में चल रही केंद्र पोषित योजना, 15वें वित्त और पांचवें राज्य वित्त योजनाओं की समीक्षा की। डॉक्टर अग्रवाल ने कहा कि टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, चमोली और रूद्रप्रयाग के अधिशासी अधिकारियों के साथ नगर निकायों में चल रहे विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई है। इसमें कूड़े के डोर टू डोर कलेक्शन, सेग्रीगेशन, लीगेसी वेस्ट और ठोस अवशिष्ठ प्रबन्धन को लेकर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने महत्वाकांक्षी पीएम स्वनिधि योजना और पीएम आवास योजना की प्रगति के विषय में जानकारी प्राप्त की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने दीनदयाल अन्त्योदय मिशन के तहत चलाये जा रहे स्वरोजगार कार्यक्रम तथा स्वंय सहायता समूह की भी जानकारी प्राप्त की। वित्त मंत्री ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नगर निकायों में स्वंय सहायता समूहों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जाए। जिससे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिल सके।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 1822- 24 की क्रांति के दौरान शहीद हुए राजा विजय सिंह समेत 152 शहीदों के 200वें बलिदान दिवस के अवसर पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की
महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उनके चित्रों पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद स्थल रामपुर तिराहा में उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी शहीदों की पुण्य स्मृति में प्रतिभाग करते हुए शहीद स्मारक में पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी