राज्य सरकार 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा के सबंध में आयोजित बैठक में वर्चुअल प्रतिभाग करते हुए ये बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार, पूरी सख्ती के साथ ड्रग ट्रैफिकिंग के खिलाफ कार्य कर रही है और इसके सार्थक परिणाम भी लगातार देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में भी ड्रग ट्रैफिकिंग को रोकने और इसे ध्वस्त करने के लिए कारगर प्रयास कर रही है। श्री धामी ने कहा कि राज्य में जहां एक ओर लोगों और विशेषकर युवाओं में नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाई जा रही है वहीं दूसरी ओर नशा तस्करी से जुड़े अपराधियों के खिलाफ कड़ी करवाई भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि नशे की रोकथाम के लिए नशाग्रस्त लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने और पुनर्वास के लिए प्रदेश भर में नशा मुक्ति केंद्रों को प्रभावी बनाया जा रहा है। साथ ही जेलों में कैदियों को नशे से मुक्त कराने के लिए विशेष रूप से काउंसलिंग और सेमिनार भी आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में राज्य में चार इंटीग्रेटेड रिहैबिलिटेशन सेंटर फॉर एडिटक्ट्स संचालित हैं।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से की शिष्टाचार भेंट, उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत और विकास योजनाओं की दी जानकारी
सीएम धामी ने पीएम नरेंद्र मोदी से की शिष्टाचार भेंट, विकास से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर किया मार्गदर्शन प्राप्त
एक और बैंक आया जिला प्रशासन के रडार पर; डीएम ने काटी 6.50 लाख की आरसी, कभी भी हो सकता है बैंक सील, नीलामी की कार्रवाई संभव