December 4, 2024

UKND

Hindi News

भारत संकल्प यात्रा का वाहन उधमसिंह नगर के बाजपुर विकासखण्ड के हरसान पहुंचा

देश को 2047 तक विकसित करने की मुहिम के तहत केंद्र सरकार द्वारा देश भर में प्रारम्भ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा का वाहन उधमसिंह नगर के बाजपुर विकासखण्ड के हरसान ग्राम पंचायत पहुंचा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर जनता को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि सरकार का उद्देश्य जनकल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचकर उन्हें आत्मनिर्भरता की श्रेणी में लाना है। उन्होंने कहा कि आज देश के सभी नागरिक किसी न किसी रूप में सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। उधर, विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत पौड़ी ज़िले में नगर पालिका परिषद द्वारा क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पोरी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 22, प्रधानमंत्री आवास योजना के 15 और उज्जवला योजना के 6 लाभार्थियों को इन योजनाओं का लाभ दिया गया। इस मौके पर केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों ने अपनी कहानी भी साझा की।