राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh ने कहा है कि प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के लिये सभी लोगों को टीबी रोगियों का दोस्त बनकर उनके इलाज और पोषण में सहयोग करना होगा। राजभवन में आयोजित राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम राज्यपाल ने कहा कि स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत के लक्ष्यों को पूरा करते हुये हर व्यक्ति को टीबी उन्नमूलन का संकल्प लेना होगा। टीबी उन्नमूलन में आम जनभागेदारी पर जोर देते हुये श्री सिंह ने प्रदेश के सभी लोगों से आह्वान किया कि वे टीबी रोगियों की सहायता करने के लिए नि-क्षय मित्र बनें। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत गोद लिए 13 टीबी रोगियों को मासिक पोषण किट वितरित की। गौरतलब है कि राज्यपाल ने टीबी रोगियों की देखभाल के लिये नि-क्षय मित्र बनते हुए वर्ष 2022 में 13 टीबी रोगियों को गोद लिया था, जिनमें से 12 पूरी तरह स्वस्थ होकर टीबी मुक्त हो गए हैं और एक का इलाज चल रहा है।
More Stories
चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाएं चौकस, यात्रियों के लिए तैनात की गई मोबाइल मेडिकल यूनिट्स
मानव–वन्यजीव संघर्ष में उत्तराखंड सरकार ने दिया ₹19.5 करोड़ का मुआवजा: सीएम धामी
चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सुरक्षा सर्वोपरि: सीएम धामी ने हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को किया मजबूत