राज्य में साहसिक पर्यटन का बढ़ावा देने के लिए शासन-प्रशासन स्तर पर लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में जॉयरोकॉटर के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हिमालयन सफारी का आयोजन करने पर काम किया जा रहा है। हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जिले के बैरागी कैम्प मैदान में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जॉयरोकॉप्टर के परीक्षण उड़ान का शुभारम्भ किया। उन्होंने स्वयं जॉयरोकॉप्टर में साहसिक उड़ान भी भरी। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर्नल अश्विनी पुण्डीर ने कहा कि जॉयरोकॉप्टर की भारत में पहली उड़ान परीक्षण के तौर पर उत्तराखंड के हरिद्वार में की जा रही है और इसके जरिए राज्य के विभिन्न दर्शनीय स्थलों की हिमालयन हवाई सफारी योजना शीघ्र ही धरातल पर उतारी जायेगी। कर्नल पुण्डीर ने कहा कि राज्य में जॉयरोकॉप्टर के लिए हवाई पट्टियों के निर्माण की योजना भी गतिमान है। उन्होंने कहा कि यह योजना राज्य के दूरस्थ गंतव्यों में पर्यटन विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूड़ी के आवास जाकर उन्हें दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की
धनतेरस : 12 बजे के बाद सभी रेहडी-ठेली, छोटे- बडे माल वाहक वाहन रहेंगे प्रतिबन्धित