October 8, 2024

UKND

Hindi News

विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ ऋषिकेश पहुंचा

विकसित भारत संकल्प यात्रा, केंद्र सरकार की योजनाओं से राज्य के पात्र लाभार्थियों को जोड़ने के साथ ही आम जनता तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचा रही है। इस यात्रा के प्रति राज्य के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ ऋषिकेश पहुंचा। इस मौके पर एम्स ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम मे हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने लोगों को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलाई। वहीं, रेलवे स्टेशन पहुंचने पर आयोजित कार्यक्रम में भी बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। दोनों स्थानों पर आयोजित मुफ़्त चिकित्सा शिविर में 709 लोगों की स्वास्थ्य सम्बन्धी जांच की गई। साथ ही 33 महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जोड़ा गया। इसके अलावा कार्यक्रम में 120 लोगों का आयुष्मान कार्ड और 18 लोगों के आधार कार्ड भी बनाये गए। उधर, नैनीताल में विकसित भारत संकल्प यात्रा ज़िले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंच रही है। संकल्प यात्रा का प्रचार वाहन ग्राम पंचायत बजूनिया हल्दू पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उत्साह के साथ स्वागत किया। इस दौरान आयोजित मेरी कहानी मेरी ज़ुबानी कार्यक्रम में ग्रामीण संजय सुयाल ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय योजना के तहत उन्हें पशुपालन के लिए बिना ऋण का लोन मिला।