राज्य में साहसिक पर्यटन का बढ़ावा देने के लिए शासन-प्रशासन स्तर पर लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में जॉयरोकॉटर के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हिमालयन सफारी का आयोजन करने पर काम किया जा रहा है। हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जिले के बैरागी कैम्प मैदान में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जॉयरोकॉप्टर के परीक्षण उड़ान का शुभारम्भ किया। उन्होंने स्वयं जॉयरोकॉप्टर में साहसिक उड़ान भी भरी। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर्नल अश्विनी पुण्डीर ने कहा कि जॉयरोकॉप्टर की भारत में पहली उड़ान परीक्षण के तौर पर उत्तराखंड के हरिद्वार में की जा रही है और इसके जरिए राज्य के विभिन्न दर्शनीय स्थलों की हिमालयन हवाई सफारी योजना शीघ्र ही धरातल पर उतारी जायेगी। कर्नल पुण्डीर ने कहा कि राज्य में जॉयरोकॉप्टर के लिए हवाई पट्टियों के निर्माण की योजना भी गतिमान है। उन्होंने कहा कि यह योजना राज्य के दूरस्थ गंतव्यों में पर्यटन विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गांधी पार्क रूद्रपुर में आयोजित सरकार के सेवा, सुशासन एवं विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर जन सेवा थीम पर आधारित भव्य बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर में प्रतिभाग किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एस.डी.जी अचीवर्स अवॉर्ड समारोह में 3 व्यक्तियों, 09 संस्थानों और 04 औद्योगिक प्रतिष्ठानों को एसडीजी अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया
डोईवाला टोल प्लाजा पर बड़ा हादसा, एक अनियंत्रित डम्फर ने मारी कारों को टक्कर, कई लोगों के हताहत होने की सूचना