October 28, 2024

UKND

Hindi News

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा” के तहत जनपद टिहरी गढ़वाल की महिला लाभार्थियों से संवाद किया

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के तहत जनपद टिहरी गढ़वाल की महिला लाभार्थियों से संवाद किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 10 महिला लाभार्थियों के साथ संवाद कर उनके विचार भी जानें। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को विभिन्न पात्र लोगों को योजनाओं का पूरा लाभ देने एवं योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निरंतर समूहों की मॉनिटरिंग करने तथा उनके उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए उन्हें आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। इस दौरान महिला लाभार्थियों द्वारा बताया गया कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से वे स्वयं लाभान्वित होकर अन्य को भी स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने का कार्य कर रही हैं।
इस अवसर पर अपर सचिव श्री रणवीर सिंह चौहान, श्री आनंद स्वरूप तथा वर्चुअल माध्यम से जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।