December 2, 2024

UKND

Hindi News

देश-प्रदेश के मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानी पहाड़ पहुंचे

देश-प्रदेश के मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानी राज्य के नैनीताल, ऋषिकेश, मसूरी, चौपता समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर पहुंच रहे हैं। सैलानियों के आने से स्थानीय कारोबारियोें में उत्साह देखा जा रहा है। वहीं टिहरी झील पर्यटकों से गुलजार नजर आ रही है। देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले पर्यटक झील में स्पीड बोट राइड, मोटर बोट राइड, बनाना राइड और अन्य सहासिक खेलों का लुत्फ उठा रहें हैं। पर्यटकों ने बताया कि उन्हें टिहरी झील में पहुंचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई। हरियाणा के यमुनानगर से आई पर्यटक भानू ने कहा कि टिहरी में सभी तरह की सुविधाएं बहुत अच्छी हैं। टिहरी के मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि टिहरी के पर्यटक स्थलों पर बड़ी संख्या में सैलानी रुख कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि सैलानियों को सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां की हैं।