देश-प्रदेश के मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानी राज्य के नैनीताल, ऋषिकेश, मसूरी, चौपता समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर पहुंच रहे हैं। सैलानियों के आने से स्थानीय कारोबारियोें में उत्साह देखा जा रहा है। वहीं टिहरी झील पर्यटकों से गुलजार नजर आ रही है। देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले पर्यटक झील में स्पीड बोट राइड, मोटर बोट राइड, बनाना राइड और अन्य सहासिक खेलों का लुत्फ उठा रहें हैं। पर्यटकों ने बताया कि उन्हें टिहरी झील में पहुंचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई। हरियाणा के यमुनानगर से आई पर्यटक भानू ने कहा कि टिहरी में सभी तरह की सुविधाएं बहुत अच्छी हैं। टिहरी के मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि टिहरी के पर्यटक स्थलों पर बड़ी संख्या में सैलानी रुख कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि सैलानियों को सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां की हैं।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सागरताल नालापानी, देहरादून में बलभद्र खलंगा विकास समिति द्वारा आयोजित ’50वाँ खलंगा मेला’ में प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता एवं प्रसिद्ध फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा ने भेंट की
उत्तरकाशी में महापंचायत को मिली अनुमति, जिले के इन इलाकों में आज से धारा 163 लागू