चमोली जिले में मेरी माटी मेरा देश अभियान मिट्टी को नमन, वीरों का वन्दन कार्यक्रम के तहत नगर पचायत पोखरी द्वारा वीर सैनिकों के नामों के शिलापट की स्थापना की गई। वसुधा वन्दन कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत में बृहद पौधरोपण किया गया और पंचप्रण शपथ के तहत मिटटी लेकर पंचप्रण शपथ ली गई। उधर, नैनीताल जिले मे मेरी माटी मेरा देश अभियान के सफल संचालन की जिम्मेदारी नेहरू युवा केंद्र को दी गई है। जिला युवा अधिकारी डॉल्वी तेवतिया ने बताया कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम में युवा सहयोग दे रहे हैं।
More Stories
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जरूरतमंद 13 बच्चों को स्पॉनसरशिप से जोड़ने की दी स्वीकृति
राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के बीच होटल इंडस्ट्री भी झूम उठी
महंगे शौकों को पूरा करने की चाह ले पहुँची सलाखों के पीछे