January 21, 2025

UKND

Hindi News

वीरों का वन्दन कार्यक्रम के तहत नगर पचायत पोखरी द्वारा वीर सैनिकों के नामों के शिलापट की स्थापना की गई

चमोली जिले में मेरी माटी मेरा देश अभियान मिट्टी को नमन, वीरों का वन्दन कार्यक्रम के तहत नगर पचायत पोखरी द्वारा वीर सैनिकों के नामों के शिलापट की स्थापना की गई। वसुधा वन्दन कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत में बृहद पौधरोपण किया गया और पंचप्रण शपथ के तहत मिटटी लेकर पंचप्रण शपथ ली गई। उधर, नैनीताल जिले मे मेरी माटी मेरा देश अभियान के सफल संचालन की जिम्मेदारी नेहरू युवा केंद्र को दी गई है। जिला युवा अधिकारी डॉल्वी तेवतिया ने बताया कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम में युवा सहयोग दे रहे हैं।