November 20, 2024

UKND

Hindi News

एम्स के तीसरे दीक्षांत समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने प्रतिभाग किया

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री Mansukh Mandaviya ने कहा है कि देश के विकास में सभी लोगों की भागेदारी अहम है। ऋषिकेश में आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान- एम्स के तीसरे दीक्षांत समारोह में डॉक्टर मांडविया ने कहा कि देश में सभी एम्स को प्रतिस्पर्धा करते हुये स्वयं को पहले स्थान पर लाने के लिये लक्ष्य निर्धारित करके उन पर काम करना होगा। दीक्षांत समरोह में यू.जी, पी.जी, स्नातक, परा स्नातक, सुपर स्पेशियलिटी और स्पेशियलिटी कोर्स सहित पैरामेडिकल कोर्स के 1 हजार 41 छात्रों को उपाधि प्रदान की गई। साथ ही 30 गोल्ड, 2 रजत और 2 कांस्य मेडल भी दिये गये। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉक्टर भारती प्रवीण पंवार और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत समेत अन्य अतिथि गण मौजूद रहे। गौरतलब है कि यह आयोजन कोरोना महामारी के तीन साल बाद आयोजित किया गया।