December 20, 2024

UKND

Hindi News

उत्तरकाशी के ज़िलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने शीतकाल में जिले के ट्रैकिंग व पर्यटन से संबंधित गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए

उत्तरकाशी के ज़िलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने शीतकाल में जिले के ट्रैकिंग व पर्यटन से संबंधित गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पर्यटकों व ट्रैकर्स की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने को कहा। श्री रूहेला ने वन विभाग व पर्यटन विभाग को ट्रैकर्स और पर्यटकों के आवागमन से संबधित सूचनाओं को नियमित रूप से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध करवाने को भी कहा। जिलाधिकारी ने ट्रेकिंग व पर्वतारोहण एजेंसियों की दक्षता, अनुभव और उपकरणों की उपयुक्तता के सत्यापन के लिए जिला स्तर पर एक समिति का गठन करने के निर्देश भी दिए।