उत्तराखंड परिवहन निगम की कोटद्वार डिपो की बसें अब बिजनौर जिले के एक अनुबंधित ढाबे पर नहीं रुकेंगी। इसके लिए मुख्यालय देहरादून से आदेश जारी हो गए हैं। इस ढाबे से अव्यवस्थाओं और दुर्व्यवहार के साथ ही खाने के मनमाने पैसे वसूलने की शिकायतें प्रशासन को पिछले कुछ समय से लगातार मिल रही थी। साथ ही जहरखुरानी का शिकार हुए व्यक्ति भी इसी ढाबे के आस पास शिकार होना बताते हैं। ऐसे में कोटद्वार डिपो के सहायक महाप्रबंधक राकेश कुमार द्वारा मंडल प्रबंधक से शिकायत करने पर इस ढाबे का अनुबंध खत्म कर दिया गया है। बस चालक पंकज कुमार रवि ने विभाग के इस कदम की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि इस कदम से यात्रियों के पैसे बर्बाद होने से बचेंगे।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन का शुभारंभ किया
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर वर्चुअल प्रतिभाग किया
रंगारंग कार्यक्रमों के साथ बिनसर महोत्सव का हुआ शुभारंभ