December 20, 2024

UKND

Hindi News

  अनूप मलिक के नेतृत्व में भारतीय वन सेवा के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से भेंटकर उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से नववर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में प्रमुख वन संरक्षक  अनूप मलिक के नेतृत्व में भारतीय वन सेवा के अधिकारियों ने भेंटकर उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने भी सभी को बधाई देते हुए अधिकारियों से अपने दायित्वों का निर्वहन बेहतर ढंग से किए जाने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण जन समस्याओं के समाधान के लिए सजगता से कार्य करें ताकि शासन प्रशासन के प्रति आमजन का विश्वास और अधिक मजबूत हो सके। इस अवसर पर वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी बीएल राणा एवं पीसीएस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. ललित नारायण मिश्र ने मुख्यमंत्री से एसोसिएशन के 19 व 20 जनवरी को आयोजित वार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में समय प्रदान करने का भी अनुरोध किया।