October 29, 2024

UKND

Hindi News

डेंगू पर प्रभावी रोक लगाने के लिये राज्य में प्रशासन स्तर पर कार्यवाही की जा रही है

डेंगू पर प्रभावी रोक लगाने के लिये राज्य में प्रशासन स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार इन दिनों डेंगू प्रभावित क्षेत्रों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने कोटद्वार बेस अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में खामियां मिलने पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई और सुधार करने के निर्देश दिये। डॉ कुमार ने डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों से भी स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। स्वास्थ्य सचिव ने पौड़ी के मुख्य चिकित्साधिकारी प्रवीन कुमार को कोटद्वार शहर की उन लैबों की जांच करने के निर्देश भी दिए हैं, जिनमें डेंगू की जांच हो रही है। उधर, हरिद्वार में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने रूड़की के मेहवड़ कलां सहित विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया, जिस दौरान छह घरों में डेंगू का लार्वा पाया गया। इस दौरान मौके पर उपस्थित दल ने लार्वा नष्ट करने की कार्यवाही की। जिलाधिकारी ने डेंगू का लार्वा पाया जाने वाले क्षेत्रों की सूक्ष्मता के साथ जांच करने के निर्देश भी दिये।