राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वालों को मेडल लाओ, नौकरी पाओ की तर्ज पर नौकरी देने की योजना को राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसके लिये सरकारी आदेश आउट ऑफ टर्न जॉब जारी कर दिया गया है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि खेल नीति 2021 आउट ऑफ टर्न जॉब मिलना बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए लगातार काम कर रही है। गौरतलब है कि पूर्व में कैबिनेट ने खेल नीति-2021 के तहत अन्तर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रदेश में राजपत्रित और अराजपत्रित पदों पर ऑउट ऑट टर्न जॉब दिये जाने के संबंध में निर्णय लिया गया था।
More Stories
उत्तराखंड के किसानों के उत्पादों का उचित मूल्य दिलाने के लिए कीवी की पहली खेप को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
मुख्यमंत्री धामी ने पुलिस मुख्यालय का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों को पुलिस व्यवस्था दुरुस्त रखने के कड़े निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने आवास से पिथौरागढ़ में आयोजित हिलजात्रा महोत्सव को वर्चुअली सम्बोधित कर सभी को हिलजात्रा पर्व की शुभकामनाएँ दी