चमोली जिले के पोखरी स्थित खेल मैदान में ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ की शुरुआत हो गयी है। युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जिले की पोखरी, किमोठा, गिरसा, बमोथ और थालाबैंड न्याय पंचायतें शामिल हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक बिष्ट ने बताया कि तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ में दौड़, खो-खो, कबड्डी, चक्का फेंक, गोला फेंक, सहित विभिन्न खेल होने हैं, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल तथा नगद राशि दी जाएगी।
More Stories
चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाएं चौकस, यात्रियों के लिए तैनात की गई मोबाइल मेडिकल यूनिट्स
मानव–वन्यजीव संघर्ष में उत्तराखंड सरकार ने दिया ₹19.5 करोड़ का मुआवजा: सीएम धामी
चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सुरक्षा सर्वोपरि: सीएम धामी ने हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को किया मजबूत