केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गयी विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ आज देहरादून जिले के रेलवे स्टेशन, नेहरू कॉलोनी और गांधी पार्क पहुंचा। रथ में लगे एलईडी के माध्यम से स्थानीय निवासियों को पिछले साढ़े नौ वर्षों में केंद्र सरकार के विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। साथ ही लोगों को 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर और अन्य विभागों के स्टॉल लगाए गए। स्टालों के माध्यम से पात्र लोगों को केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा गया तथा कार्यक्रम में आये लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वहीं, देहरादून के चकराता में संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपनी कहानियां साझा कीं। ग्राम पंचायत बनियाना निवासी और केसीसी लाभार्थी सूरज सिंह ने किसान क्रेडिट कार्ड से मिल रहे लाभ के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।
पिथौरागढ़ जिले के धारचूला, भरमूनी और रेमटोली ग्राम पंचायत में यात्रा के पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को केंद्र की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र लोगों को लाभान्वित किया गया। साथ ही यात्रा के अंतर्गत भरमूनी में किसानों को ड्रोन से उर्वरक छिड़काव का डेमो भी दिया गया।

More Stories
फर्जी दस्तावेज से जमीन बेचकर 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के फरार पांच हजार के इनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल खट्टर से की मुलाकात, कुंभ 2027 एवं आवास योजनाओं पर सहयोग का रखा अनुरोध
मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ, विकास और जनकल्याण के लिए किए महत्वपूर्ण ऐलान