July 27, 2024

UKND

Hindi News

मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना और शोध अनुदान वितरण का शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhamiने आज उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत छात्रों एवं युवाओं के कौशल विकास के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की गौरव योजना और मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना और शोध अनुदान वितरण का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं से उच्च शिक्षा में शोध को एक नई दिशा मिलने के साथ ही उच्च शिक्षण संस्थाओं का गुणात्मक विकास होगा और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में राज्य में उच्च शिक्षा के गुणात्मक विकास के लिए अनेक योजनाओं के माध्यम से सरकार द्वारा अभिनव प्रयास किए गए हैं। इस मौके पर शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कई नवाचारी प्रयास किये जा रहे हैं, जो राज्य को एक मॉडल के रूप में स्थापित कर रहे हैं। इन्हीं प्रयासों की श्रृंखला में राज्य की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना की शुरूआत की जा रही है। गौरतलब है कि उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना एवं शोध अनुदान वितरण के तहत प्राप्त हुये 500 शोध प्रस्तावों में से चयनित 44 शोध प्रस्तावों के लिये लगभग तीन करोड़ छियासठ लाख रूपये की शोध अनुदान राशि स्वीकृत की गयी है।