July 27, 2024

UKND

Hindi News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में वर्चुअल माध्यम से अल्मोड़ा जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के 12 लाभार्थियों से संवाद किया

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में वर्चुअल माध्यम से अल्मोड़ा जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के 12 लाभार्थियों से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा को पी.एम विश्वकर्मा योजना के तहत पात्र लोगों को पूरा लाभ दिए जाने हेतू सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए।
संवाद के दौरान अल्मोड़ा के श्री पान सिंह परिहार, प्रीति भंडारी, सीमा कुमारी, श्री अमर सिंह मेहता एवं अन्य लाभार्थियों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलने पर प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 09 साल के कार्यकाल में समाज के हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई गई और उनका लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, सचिव श्री विनय शंकर पाण्डेय, अपर सचिव श्री रणवीर सिंह चौहान, श्री आनंद स्वरूप, वर्चुअल माध्यम से जिलाधिकारी अल्मोड़ा श्री विनीत तोमर और मुख्य विकास अधिकारी सुश्री आकांक्षा कोंडे उपस्थित थे।