मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित केन्द्रीय मार्ग-दर्शक मण्डल की बैठक में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने आज के सत्र का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया और संत-महात्माओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में धर्म एवं संस्कृति का लगातार उत्थान हो रहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम का भव्य मन्दिर बनाने का कई वर्षों का सपना अब साकार होने जा रहा है। वहां श्रीराम का भव्य व दिव्य मन्दिर तैयार हो रहा है। उन्होंने कहा की #CharDhamYatra में श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आने वाले समय में रोपवे बन जाने से केदारनाथ तथा हेमकुंट धाम की यात्रा और भी आसान होने वाली है। चारधाम यात्रा की भांति कुमाऊँ में मानासखंड मन्दिर माला मिशन के तहत कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में समान नागरिक संहिता के लिए बनाई गई समिति ने 90 प्रतिशत से अधिक का कार्य पूरा कर लिया है, जो आगामी 30 जून तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर देगी।उन्होंने कहा कि राज्य में जबरन धर्मान्तरण की रोकथाम के लिए भी सख्त कानून बनाया गया है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित केन्द्रीय मार्ग-दर्शक मण्डल की बैठक में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने आज के सत्र का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया और संत-महात्माओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में धर्म एवं संस्कृति का लगातार उत्थान हो रहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम का भव्य मन्दिर बनाने का कई वर्षों का सपना अब साकार होने जा रहा है।
वहां श्रीराम का भव्य व दिव्य मन्दिर तैयार हो रहा है। उन्होंने कहा की CharDhamYatra में श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आने वाले समय में रोपवे बन जाने से केदारनाथ तथा हेमकुंट धाम की यात्रा और भी आसान होने वाली है। चारधाम यात्रा की भांति कुमाऊँ में मानासखंड मन्दिर माला मिशन के तहत कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में समान नागरिक संहिता के लिए बनाई गई समिति ने 90 प्रतिशत से अधिक का कार्य पूरा कर लिया है, जो आगामी 30 जून तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर देगी।उन्होंने कहा कि राज्य में जबरन धर्मान्तरण की रोकथाम के लिए भी सख्त कानून बनाया गया है।
More Stories
उत्तराखंड के किसानों के उत्पादों का उचित मूल्य दिलाने के लिए कीवी की पहली खेप को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
मुख्यमंत्री धामी ने पुलिस मुख्यालय का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों को पुलिस व्यवस्था दुरुस्त रखने के कड़े निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने आवास से पिथौरागढ़ में आयोजित हिलजात्रा महोत्सव को वर्चुअली सम्बोधित कर सभी को हिलजात्रा पर्व की शुभकामनाएँ दी