उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। दसवीं में टिहरी के सुशांत चंद्रवंशी 99 प्रतिशत और इंटर में जसपुर की छात्रा तनु चौहान ने 97 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में टॉप किया है। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने देहरादून में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड की परिषदीय परीक्षा-2023 का परिणाम घोषित किया। इस बार हाईस्कूल का पास प्रतिशत 85 दशमलव एक सात रहा। इसमें 81 दशमलव चार आठ प्रतिशत छात्र और 88 दशमलव नौ चार प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं। इसी तरह इंटरमीडिएट में पास प्रतिशत 80 दशमलव नौ आठ प्रतिशत रहा। इसमें 78 दशमलव चार आठ प्रतिशत छात्र और 83 दशमलव चार नौ प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं। परीक्षा में इस बार हाईस्कूल के 1 लाख 32 हजार 115 जबकि इंटरमीडिएट में 1 लाख 27 हजार 324 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थी अपना रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट – uaresult.nic.in और ubse.uk.gov.in पर देख सकते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

More Stories
फर्जी दस्तावेज से जमीन बेचकर 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के फरार पांच हजार के इनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल खट्टर से की मुलाकात, कुंभ 2027 एवं आवास योजनाओं पर सहयोग का रखा अनुरोध
मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ, विकास और जनकल्याण के लिए किए महत्वपूर्ण ऐलान