March 25, 2025

UKND

Hindi News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन में गंगा आरती कर पूजा अर्चना की

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन में गंगा आरती कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने मां गंगा से प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान परमार्थ निकेतन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव 2025 का शुभारंभ भी किया। मुख्यमंत्री ने 50 से अधिक देशों व भारत के अनेक राज्यों से आए योग प्रेमियों का भी स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने देश-विदेश से आये योग प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी कार्यारम्भ के लिए देवभूमि से बढ़कर पवित्र कोई स्थान नहीं हो सकता। उन्होंने नरेंद्रनगर में आयोजित जी-20 समिट का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौरान दुनिया के विभिन्न देशों से आए मेहमान देवभूमि के आध्यात्म और योग का अनुभव साथ लेकर गए। योग नगरी ऋषिकेश ने भारत ही नहीं अपितु दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई है। यही कारण है कि ऋषिकेश दुनिया भर के योग और शांति प्रेमी लोगों की पहली पसंदीदा जगह बन गया है।

मुख्यमंत्री ने हर्षिल में प्रधानमंत्री जी के भ्रमण का जिक्र करते हुए कहा कि अब उत्तराखण्ड राज्य में शीतकाल में भी पर्यटक आएंगे। प्रधानमंत्री जी ने पूरे देश के लोगों से शीतकाल के समय में उत्तराखण्ड आने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने उत्तराखण्ड में ‘घाम तापो पर्यटन’ को भी बढ़ावा देने की बात की है। मुख्यमंत्री ने देश-विदेश के पर्यटकों को आगामी कुंभ व नंदा राजजात के लिए भी आमंत्रित किया।

इस अवसर पर परमार्थ के स्वामी चिदानंद मुनि महाराज, जिलाधिकारी श्री आशीष चौहान, अपर जिलाधिकारी श्री अनिल गर्ब्याल, साध्वी भगवती सरस्वती सहित देश-विदेश से आए पर्यटक उपस्थित रहे।

You may have missed