April 11, 2025

UKND

Hindi News

गैरसैण किताब कौथिग” का नेचर वॉक, बर्ड वाचिंग और कवि सम्मेलन के साथ समापन

गैरसैण में पहली बार आयोजित किए गए 3 दिवसीय किताब कौथिग के अंतिम दिन भी आम जनता ने भारी संख्या में शिरकत की।कार्यक्रम की शुरुआत नेचर वॉक से हुई जिसमें वन्यजीव विशेषज्ञ राजेश भट्ट ने पक्षी अवलोकन और प्रकृति आधारित पर्यटन पर मार्गदर्शन किया।पद्मश्री कल्याण सिंह रावत ने जंगलों में बेतहाशा बढ़ रहे चीड़ को बहुत गंभीर खतरा बताया।वनस्पति विशेषज्ञ डॉ. बी. एस.कालाकोटी ने इस इलाके में पाए जाने वाली जड़ी – बूटियों की जानकारी दी।पद्मश्री माधुरी बड़थ्वाल और “घुघुति जागर टीम” ने प्रकृति से जुड़े गीतों से नेचर वॉक को संगीतमय बनाया।

मुख्य मैदान में किताब मेले के मंच से “पर्यावरण बचाने में चिपको और मैती जैसे आंदोलनों की भूमिका” विषय पर पद्मश्री से सम्मानित कल्याण सिंह रावत और भैरव असनोड़ा ने विचार रखे।रानीखेत निवासी लेखिका अलका कौशिक और हेम पंत ने “वैश्विक अनुभव और स्थानीय पर्यटन” पर वार्ता की।दर्जाधारी राज्य मंत्री वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रामचंद्र गौड द्वारा किताब स्टाल्स का निरीक्षण किया। प्रो.एस एस रावत,मनीष और मोहन भंडारी के बीच “गैरसैण राजधानी और शहीदों के सपने” पर सार्थक चर्चा हुई।
आयोजन के दौरान दिनभर गैरसैण मुख्य मैदान में स्कूली बच्चों और अभिभावक की भीड लगी रही।हजारों किताबों के बीच नौनिहाललों ने मंजू साहसकी ऐपन टेक्नोलॉजी,समय साक्ष्य,गौल्ज्यू इनोवेशन,शिवालिक साइंस फाउंडेशन,लाटी आर्ट्स,मुनस्यारी हाउस,सुबेर संस्था,कठपुतली के स्टॉल में खासी रुचि दिखाई।वहीं स्थानीय लोगों द्वारा विभिन्न किताबों की जमकर खरीददारी की गयी।

गौल्ज्यू इनोवेशन हल्द्वानी के युवाओं द्वारा तैयार लाइटिंग ड्रोन,ग्लब्स सेंसिंग रिमोट कार, थ्रीडी प्रिंटिंग व एआई एप की जानकारी को लेकर नौनिहालों में खारी उत्सुकता देखी गयी जिसका युवा शोधार्थियों  द्वारा प्रदर्शन के साथ जानकारी दी गयी।इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर को लेकर पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ ललित उप्रेती ने बताया कि “रक्तदान ओर अंगदान जागरूकता अभियान” के तहत चिकित्सा विभाग के सौजन्य से आयोजित शिविर में नगर पंचायत अध्यक्ष सहित 15 लोगों ने रक्तदान किया।

कार्यक्रम के अंतिम सत्र में हरिद्वार के वरिष्ठ साहित्यकार प्रकाश पांडे के संयोजन और अध्यक्षता में बहुभाषीय कविसम्मेलन हुआ जिसमें डॉ. नीरज नैथानी,बीना बेंजवाल,मदन डुकलान,डॉ.शम्भू प्रसाद भट्ट “स्नेहिल,दयाल पांडे,शांति प्रसाद “जिज्ञासु”,आसीस सुन्दरियाल,विनेश पोखरियाल,भूपेंद्र कंडारी, दीक्षा जोशी,सतीश डिमरी,लक्ष्मण सिंह पंवार आदि ने हिंदी, गढ़वाली और कुमाउनी भाषा में काव्य पाठ किया।
कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफलता दिलाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष मोहन भंडारी, क्रिएटिव उत्तराखंड के दयाल पांडे और हेम पंत ने स्थानीय नागरिकों और अतिथियों का आभार प्रकट किया।

You may have missed

08:16