October 29, 2024

UKND

Hindi News

राजधानी देहरादून, बागेश्वर, टिहरी समेत प्रदेश के अन्य जिलों में छाए बादल

राजधानी देहरादून, बागेश्वर, टिहरी समेत प्रदेश के अन्य जिलों में कहीं-कहीं आज सुबह से बादल छाए हुए हैं। इस बीच प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी की खबर है। राज्य के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। उत्तरकाशी जिले के ऊंचाई वाले हस्सों में हुए हिमपात से राज्य में ठंड बढ़ गयी है। बर्फबारी के चलत गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धराली के पास बंद हैं। साथ ही हर्षिल घाटी के तीन ग्रामीण मार्गों पर भी बर्फबारी से यातायात बंद हैं। इस बीच, देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में आगामी 1 और 2 मार्च को प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है। वहीं विभाग के अनुसार अगले दो दिन राज्य के गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के कुछ जिलों में कहीं-कहीं पाला पड़ने, बारिश व बर्फबारी के आसार हैं। बर्फबारी की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है और अधिक बर्फबारी वाले स्थानों पर सड़क मार्गों को खोलने के लिए मशीनें तैनात कर दी गयी हैं।