September 17, 2024

UKND

Hindi News

नाबालिग से छेड़छाड़ के बाद चमोली में बिगड़े हालात, नंदानगर में जमकर हुआ बवाल

चमोली जनपद के नंदानगर (घाट) में एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी के बाद हंगामा हो गया. गुस्साए स्थानीय लोगों ने एक विशेष समुदाय के व्यक्ति के दुकान पर तोड़फोड़ कर दी. फिलहाल, हंगामा बढ़ता देख इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के पिता ने बीती 31 अगस्त को नंदप्रयाग थाने में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ 21 अगस्त को नंदानगर में सैलून की दुकान पर काम करने वाले विशेष समुदाय के युवक ने छेड़खानी की. उस दौरान वो (पिता) घर पर नहीं था. घटना के बाद से पीड़िता गुमसुम रहने लगी थी. कुछ दिनों बाद पिता घर आया तो बेटी ने पिता को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पिता ने तहरीर दी जिसके तहत युवक के खिलाफ पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

वहीं, घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को लगी तो आज 1 सितंबर को घटना के विरोध में नंदानगर में जुलूस निकाला. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने जिस दुकान पर युवक काम करता था, वहां तोड़फोड़ कर दी. हंगामा बढ़ता देख इलाके में भारी फोर्स तैनात की गई है. खुद एसपी चमोली सर्वेश पंवार पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं। उधर आक्रोशित लोगों का कहना है कि पहाड़ों में लगातार ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही है. लोगों को अपने बच्चों की चिंता भी सताने लगी है. उन्होंने कहा कि पहाड़ों में भी अब बेटियां सुरक्षित नहीं है. लोगों ने पुलिस से आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. लोगों का कहना है कि घटना के बाद से ही युवक फरार है। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक नाई की दुकान में काम करने के लिए नंदानगर आया था यही काम करता था। और इससे पूर्व भी वह अश्लील हरकत कर चुका है।