September 8, 2024

UKND

Hindi News

सरकार ने कृषि और बागवानी के क्षेत्र में अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ कृषकों को उपलब्ध कराने के लिए विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं

प्रदेश में कृषि और बागवानी को बढाने के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। सरकार ने कृषि और बागवानी के क्षेत्र में अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ कृषकों को उपलब्ध कराने के लिए विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। सचिवालय में कृषि विकास योजना 2023- 24 के तहत् राज्य स्तरीय अनुमोदन समिति की बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने कहा कि राज्य में कृषि और बागवानी के क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने को अनेक संभावनाएं हैं। उन्होंने फार्म मशीनरी बैंको की पूरे राज्य में स्थापना करने पर जोर देते हुए इसके लिए हर साल कम से कम पचास करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान करने के निर्देश दिए। डॉक्टर संधु ने पावर टिलर और पावर वीडर की मांग को देखते हुए इसके लिए भी बजट बढ़ाए जाने के निर्देश दिए।