प्रदेश में कृषि और बागवानी को बढाने के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। सरकार ने कृषि और बागवानी के क्षेत्र में अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ कृषकों को उपलब्ध कराने के लिए विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। सचिवालय में कृषि विकास योजना 2023- 24 के तहत् राज्य स्तरीय अनुमोदन समिति की बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने कहा कि राज्य में कृषि और बागवानी के क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने को अनेक संभावनाएं हैं। उन्होंने फार्म मशीनरी बैंको की पूरे राज्य में स्थापना करने पर जोर देते हुए इसके लिए हर साल कम से कम पचास करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान करने के निर्देश दिए। डॉक्टर संधु ने पावर टिलर और पावर वीडर की मांग को देखते हुए इसके लिए भी बजट बढ़ाए जाने के निर्देश दिए।

More Stories
एआई युग में पब्लिक रिलेशंस की भूमिका और महत्वपूर्ण: राज्यपाल
डीएम संग अर्ली मॉर्निंग वॉक ने बढ़ाया बौद्धिक दिव्यांगजनों का हौसला
2027 हरिद्वार कुंभ मेले में देवडोलियों के दिव्य स्नान व भव्य शोभायात्रा की होंगी विशेष व्यवस्थाएँ: मुख्यमंत्री धामी