उत्तरकाशी जिले के पाली गांव में आयोजित पौराणिक जातर अठोड़ मेला परंपरागत तरीके से हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। मेले में भाग लेने पहॅुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने प्राचीन भेड़ो की जातर अठोड़ मेले को राजकीय मेला घोषित करने की घोषणा की। साथ ही श्री जोशी ने कहा कि बड़कोट में कृषक सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की पहचान उसकी संस्कृति से होती है और इस मेले के माध्यम से क्षेत्र के लोग अपनी संस्कृति को संरक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। कैबिनेट मंत्री ने राज्य के विकास और खेती-बागवानी को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में किसानों की सुविधा के लिए एक केन्द्र की स्थापना भी की जाएगी। गौरतलब है कि परंपरानुसार आठ वर्षाे के अंतराल पर आयोजित होने वाला यह मेला इस बार सात साल बाद आयोजित किया गया। मेले में देव डोलियों के दिव्य नृत्य के साथ ही जन-समूह के द्वारा पारंपरिक लोकनृत्यों ने अद्भुत समां बांधा।
More Stories
चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाएं चौकस, यात्रियों के लिए तैनात की गई मोबाइल मेडिकल यूनिट्स
मानव–वन्यजीव संघर्ष में उत्तराखंड सरकार ने दिया ₹19.5 करोड़ का मुआवजा: सीएम धामी
चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सुरक्षा सर्वोपरि: सीएम धामी ने हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को किया मजबूत