March 25, 2025

UKND

Hindi News

एसटीएफ ने हरिद्वार में ड्रग फ्री अभियान के तहत नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा कर एक को गिरफ्तार किया

उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने हरिद्वार में ड्रग फ्री अभियान के तहत नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। साथ ही 25 लाख रुपये से अधिक की विभिन्न कंपनियों की नकली एंटीबायोटिक दवा और कच्चे माल की बड़ी खेप बरामद की है। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर हरिद्वार के मतलबपुर निवासी अभियुक्त अमित धीमान को लगभग 25 लाख की नकली दवा के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त कोरियर के जरिये अलग-अलग राज्यों में नकली दवा की खेप भेजता था। उन्होंने कहा कि इस अपराध में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है। वहीं, इस मामले में ड्रग्स निरीक्षक अनीता भारती ने बताया कि नकली दवा बनाने के लिए प्रयोग की जा रही मशीनों को सील कर दिया गया है।

You may have missed