उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने हरिद्वार में ड्रग फ्री अभियान के तहत नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। साथ ही 25 लाख रुपये से अधिक की विभिन्न कंपनियों की नकली एंटीबायोटिक दवा और कच्चे माल की बड़ी खेप बरामद की है। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर हरिद्वार के मतलबपुर निवासी अभियुक्त अमित धीमान को लगभग 25 लाख की नकली दवा के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त कोरियर के जरिये अलग-अलग राज्यों में नकली दवा की खेप भेजता था। उन्होंने कहा कि इस अपराध में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है। वहीं, इस मामले में ड्रग्स निरीक्षक अनीता भारती ने बताया कि नकली दवा बनाने के लिए प्रयोग की जा रही मशीनों को सील कर दिया गया है।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बेतलघाट, नैनीताल में शहीद खेमचन्द्र डोरबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
देहरादून के इन इलाकों में 7 घंटे बिजली रहेगी गुल,देखिये शटडाउन का शेड्यूल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के आम्रपाली विश्वविद्यालय में आयोजित “अभिनन्दन समारोह – 2024” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया