उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने हरिद्वार में ड्रग फ्री अभियान के तहत नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। साथ ही 25 लाख रुपये से अधिक की विभिन्न कंपनियों की नकली एंटीबायोटिक दवा और कच्चे माल की बड़ी खेप बरामद की है। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर हरिद्वार के मतलबपुर निवासी अभियुक्त अमित धीमान को लगभग 25 लाख की नकली दवा के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त कोरियर के जरिये अलग-अलग राज्यों में नकली दवा की खेप भेजता था। उन्होंने कहा कि इस अपराध में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है। वहीं, इस मामले में ड्रग्स निरीक्षक अनीता भारती ने बताया कि नकली दवा बनाने के लिए प्रयोग की जा रही मशीनों को सील कर दिया गया है।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गांधी पार्क रूद्रपुर में आयोजित सरकार के सेवा, सुशासन एवं विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर जन सेवा थीम पर आधारित भव्य बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर में प्रतिभाग किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एस.डी.जी अचीवर्स अवॉर्ड समारोह में 3 व्यक्तियों, 09 संस्थानों और 04 औद्योगिक प्रतिष्ठानों को एसडीजी अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया
डोईवाला टोल प्लाजा पर बड़ा हादसा, एक अनियंत्रित डम्फर ने मारी कारों को टक्कर, कई लोगों के हताहत होने की सूचना