January 20, 2025

UKND

Hindi News

राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में आज बादल छाए रहे

राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में आज बादल छाए रहे, जबकि कहीं-कहीं बूंदाबांदी के समाचार हैं। इस बीच, मौसम विभाग ने आज देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार राज्य के 3 हजार 500 मीटर या उससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश की संभावना भी है। वहीं, प्रदेश में कल से मौसम सामान्य रहेगा।