April 17, 2025

UKND

Hindi News

स्वच्छ भारत मिशन के तहत जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग की ओर से 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाड़ा चलाया

स्वच्छ भारत मिशन के तहत जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग की ओर से 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नैनीताल जिले में स्थित सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के कैडेट्स ‘‘स्वच्छता अभियान’’ में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। 15 सितंबर से शुरू हुए इस अभियान में अब तक स्कूल में स्वच्छता से संबंधित कई कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं। पहले दिन विद्यालय के कैडेट्स की ओर से स्वच्छता रैली निकाली गई। साथ ही कैडेट्स द्वारा भीमताल तालाब, शक्ति स्मारक, और गोलज्यू मन्दिर में सफाई अभियान चलाया गया। उधर, चंपावत जिले में आज स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता मैराथन क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति विजय वर्मा ने कहा कि स्वच्छता से ही स्वच्छ जीवन का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सभी को विशेष प्रयास करने होंगे। जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने लोगों से स्वच्छता के प्रति व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेते हुए शहर को साफ-सुथरा बनाने में अहम भूमिका निभाने की अपील की।

You may have missed

09:05