February 12, 2025

UKND

Hindi News

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके तहत केदारनाथ धाम में मंदिर परिसर, भैरो मंदिर, मंदाकिनी और सरस्वती नदी घाटों से लगभग 30 किलो कचरा एकत्रित किया गया। इस दौरान पर्यावरण मित्रों ने दर्शनों के लिए पहुचें श्रद्धालुओं को धाम में कूड़ा न फैलाने के लिए जागरूक किया। उधर, चमोली जिले के औली में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान औली की स्कीइंग ढलान, झील, चियरलिफ्ट एरिया सहित अन्य क्षेत्रों में बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें नगर पालिका जोशीमठ के अधिकारी ाअैर कर्मचारियों व पर्यावरण मित्रों के अलावा पर्वतारोहण और स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली, ट्रेकिंग दल और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया।