July 15, 2025

UKND

Hindi News

चुनावी जब्ती प्रबंधन प्रणाली के तहत उत्तराखंड में अब तक 10 करोड़ 71 लाख रुपए की धनराशि जब्त की गई

चुनावी जब्ती प्रबंधन प्रणाली के तहत उत्तराखंड में अब तक 10 करोड़ 71 लाख रुपए की धनराशि जब्त की गई है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही प्रदेश में पहली बार चुनावी जब्ती प्रबंधन प्रणाली को लागू किया गया है। इसके माध्यम से प्रवर्तन एजेंसी, पुलिस विभाग, आयकर विभाग, आबकारी विभाग, कस्टम और अन्य विभाग लगातार कार्रवाई कर चैकिंग कर रहे हैं। श्री जोगदंडे ने बताया कि नकदी, मादक द्रव्य अधिनियम, ड्रग्स, एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी निर्वाचक नामावलियां तैयार के बाद प्रदेश के 11 हजार 729 बूथों पर वोटर सूचना पर्ची बांटने की कार्यवाही शुरू हो गई है। सभी बीएलओ मतदाताओं के घर तक जाकर मतदाता सूचना पर्ची बांट रहे हैं।